छपरा, सारण
सारण शिक्षक विधान परिषद उपचुनाव को लेकर चुनावी गतिविधियां तेज हो गई है। चुनाव आगामी 31 मार्च को होना है। इसी क्रम में गुरुवार को छपरा शहर के श्री नंदन पुस्तकालय परिसर में शिक्षक नेता सुजीत कुमार के नेतृत्व में शिक्षकों की एक बैठक हुई जिसमें जिला के हर प्रखंड से काफी संख्या में शिक्षक शामिल हुए। उपस्थित सभी शिक्षकों ने बारी बारी से वर्तमान चुनावी परिदृश्य व प्रत्याशियों की स्थिति के बारे में अपनी राय से अवगत कराया। सुजीत कुमार ने कहा कि अभी तक जितने भी प्रत्याशी मैदान में हैं उनमें प्रो. रणजीत कुमार सबसे योग्य, जुझारू, संघर्षशील, ऊर्जावान तथा शिक्षकों के सुख दुख में हमेशा शामिल रहने वाले सर्वसुलभ प्रत्याशी हैं। प्रो. कुमार शिक्षकों की समस्याओं एवम मुद्दों से पूरी तरह वाकिफ हैं तथा पत्र के माध्यम से लगातार शिक्षकों की समस्याओं से सरकार को अवगत कराते रहे हैं।
शिक्षक नेता सुनील कुमार बैठा ने कहा कि चुनाव के बाद अधिकांश प्रत्याशी निष्क्रिय हो गए थे लेकिन प्रो. रणजीत कुमार शिक्षकों के बीच हमेशा सक्रिय रहते हैं। इसलिए वे शिक्षकों के दिल में बसते हैं।मढ़ौरा अनुमंडल अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षकों को आज तक जो कुछ भी हासिल हुआ है वह संघर्ष से ही मिला है और प्रो. रणजीत की पहचान ही संघर्ष के बदौलत बनी है। प्रमंडलीय संयुक्त सचिव विष्णु कुमार ने कहा कि प्रो. कुमार न बिकने वाले हैं और न ही झुकने वाले हैं। वे हीं शिक्षकों को वाजिब हक दिला सकते हैं। इस बार रणजीत कुमार के पक्ष में पांचो जिले में लहर है और भारी मतों से जीत तय है।बनियापुर प्रखंड सचिव दिलीप रस्तोगी ने कहा कि प्रो. रणजीत शिक्षकों, कर्मचारियों व छात्रों की समस्याओं के निदान हेतु हमेशा तत्पर रहते हैं। इनके अलावा जितने भी प्रत्याशी मैदान में हैं वे सब या तो रिटायर्ड हैं, थके हारे हैं या फिर शिक्षक ही नहीं हैं। ऐसे उम्मीदवार से शिक्षकों का भला नहीं होने वाला है।इसलिए रणजीत कुमार एक मात्र विकल्प हैं। शिक्षक नेता विनोद ठाकुर ने कहा कि हम सभी शिक्षकों को खुद को प्रत्याशी समझ कर तन मन धन से काम में लगना है और ऐतिहासिक जीत हासिल करना है। बैठक में सर्वसम्मति से हाथ उठाकर शिक्षकों ने रणजीत कुमार के पक्ष में चुनावी अभियान चलाने का निर्णय लिया। बैठक को शिक्षक नेता डॉ रमेन्द्र प्रसाद, ज्योति भूषण सिंह, सुरेंद्र यादव,आफताब आलम, आशुतोष मिश्र, गौरीशंकर, भरत साह, राजेश शुक्ला, पंकज कुमार प्रसाद, विजय राय, रत्नेश कुमार, शशि कपूर, सुनील राम, भूपेंद्र सिंह, मनीष कुमार, रामबाबू कुमार, वकील अहमद, बबलू गुप्ता, हेमंत कुमार, प्रेम प्रकाश, मधु जी, अनिल कुमार, आशुतोष मिश्रा, विनीत कुमार, मंटू कुमार, मनोज कुमार चौधरी, नवीन कुमार, ओम प्रकाश शर्मा, बबलू कुमार गुप्ता, पंकज कुमार, सुनील प्रकाश, सुरेंद्र यादव, प्रमोद कुमार शशिकांत, संजीव कुमार यादव, अजय कुमार, राम बाबू राम, विकास कुमार, जितेंद्र राम, धर्मेंद्र चौबे आदि ने भी अपने संबोधन में रणजीत कुमार के पक्ष में अपनी बात रखी और 10 मार्च को प्रो. रणजीत कुमार के नामांकन में हजारों की संख्या में शामिल होने का आह्वान किया।