तरैया, (सारण)।
थाना क्षेत्र के फरीदपूरा गांव में एक व्यक्ति द्वारा मजदूरी का पैसा मांगने पर उसे मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर देने का मामला प्रकाश में आया है। इस सम्बंध में पीड़ित व्यक्ति फ़रिदपुरा गांव निवासी मदन कुमार ने तरैया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराया है। प्राथमिकी में सर्वेश कुमार, सुभाष शर्मा, रूबी कुमारी, और कृष्णावती देवी, को आरोपित किया है। पीड़ित व्यक्ति का कहना है कि सभी आरोपीगण एकमत होकर लाठी-डंडा और धारदार हथियार लेकर उसके दरवाजे पर आ गए और गाली गलौज करने लगे। जब उनसे गाली देने से मना किया तो आरोपी उसे मारपीट करने लगें। इसी दौरान आरोपियों ने जान मारने की नियत से चाकू से उस पर ताबड़तोड़ हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। चिल्लाने की आवाज सुनकर उसके परिजन व गांव के अन्य लोग आएं और बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया। पीड़ित व्यक्ति ने आरोप लगाया है कि वह बेंगलुरु में इन लोगों के साथ मजदूरी करता था और मजदूरी का पैसा मांगने पर इस घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुट गई है।