सारण :- जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के धेनुकी गांव के चंवर स्थित नहर में सुबह मिट्टी में दबे एक अज्ञात युवती का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। शव मिलने की सूचना मिलने ही थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह पूरे दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुँचे एवं शव को बाहर निकलवाया
शव क्षत विक्षत हो जाने के कारण उसकी पहचान नही हो सकी है।
बताया जाता है कि धेनुकी गांव के पूरब स्थित चंवर मे सिचाई के लिए नहर निकाला गया है। वर्तमान में नहर की खुदाई किया गया है। सुबह गांव के कुछ किसान एवं पशुपालक मवेशियों का चारा काटने के लिए चंवर में गए हुए थे। इसी बीच नहर में कुछ कुत्ते की चहलकदमी नजर आई जिसके बाद वे लोग वहां गए तो देखा कि मिट्टी से ढका एक युवती का शव है। कुत्ते नोच रहे है।शव होने की खबर सुनते ही पुरे इलाके में आग की तरह फैल गई।
ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना थाने को दी गई।
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह, एएसआई बेंचन सिंह, एसआई रुपम कुमारी पूरे दल बल के साथ मौके पर पहुँची एवं काफी मशक्कत के बाद शव को मिट्टी से बाहर निकलवाया शव की स्थिति काफी खराब हो जाने के कारण उसकी पहचान नही हो पा रही है।
आशंका जताई जा रही है कि युवती की किसी दूसरे जगह हत्या कर साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से नहर के बीच में मिट्टी से दबा दिया गया है। फिलहाल पुलिस नें शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर शव की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है।