जनता की समस्या जनप्रतिनिधियों के लिए सर्वोपरि- सांसद
तरैया, सारण।
प्रखंड के नारायणपुर गांव स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन रविवार को महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने किया। उद्घाटन के बाद आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि लगभग 20 वर्षों से बंद पड़े उप स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर का आज उद्घाटन हो जाने से स्थानीय लोगों को इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इस केंद्र को हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के रूप में मान्यता मिल गई है और इसके लिए सीएचओ की प्रतिनियुक्ति भी कर दी गई है। ऐसे में इस उप स्वास्थ्य केंद्र पर प्रतिदिन दो एएनएम तथा सीएचओ उपलब्ध रहेंगे। उप स्वास्थ्य केंद्र के चालू हो जाने से क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर है। स्थानीय बीडीसी डॉ अनु युवराज के प्रतिनिधि प्रियरंजन युवराज के प्रयास से प्रारंभ इस उप स्वास्थ्य केंद्र का स्थानीय लोगों को भरपूर लाभ मिलेगा। उन्होंने आगे कहा कि जनता की समस्या हम जनप्रतिनिधियों के लिए सर्वोपरि है। वे जहां भी जाते हैं जनता की समस्या का तत्काल निराकरण करवाते हैं। इस कड़ी में कुछ पदाधिकारी या संबंधित अन्य लोग नाखुश भी हो जाते हैं। लेकिन उनका यह हमेशा ध्येय रहता है की जनता की समस्या का शीघ्र निराकरण हो। उन्होंने कहा कि जनमानस की भावना का कद्र करते हुए उन्होंने इस सेंटर को हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में अपग्रेड कराया है। बीडीसी प्रतिनिधि प्रियरंजन युवराज ने बताया कि उनके लंबे प्रयास तथा महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के प्रयास से इस क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य के क्षेत्र में अत्याधुनिक सुविधा उपलब्ध हो पाएगी। इसके पूर्व प्रिय रंजन युवराज ने आगत अतिथियों का अंग वस्त्र देकर स्वागत किया। मौके पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी सह प्रभारी सिविल सर्जन डॉक्टर चंदेश्वर प्रसाद सिंह, भाजपा नेता शेखर सिंह, अमरनाथ सिंह, तूफान सिंह, संजय कुमार सिंह, जिला परिषद के उपाध्यक्ष प्रियंका सिंह, प्रियरंजन युवराज, डॉक्टर एबी शरण, अमनौर हरनारायण पंचायत के मुखिया डॉ निर्मला सिंह, डॉ रंजय कुमार सिंह, ब्रजेंद्र सिंह, पचभिण्डा पंचायत के पूर्व मुखिया टनटन जी समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे। अध्यक्षता प्रियरंजन युवराज ने किया, जबकि मंच संचालन पप्पू कुमार ने किया।