गोपालगंज :- जिले के फैजुल्लाहपुर गाँव में सोमवार की सुबह कोलकाता से शव गांव में पहुंचते ही पूरा माहौल गमगीन हो गया। अपने बेटे के शव कों देखते ही माँ रो-रोकर बेहोश हो जाती थी
अपने बेटे के शव सें लिपटकर रोते हुए कह रही थी की मेरी अर्थी पर कंधा मेरा बेटा देता तो आज मैं उसकी अर्थी देख रही हूं। हे भगवान यह कैसा दिन दिखा दिया। रोती हुई माँ की बात सुनकर वहां पर उपस्थित सभी लोगों की आँखे भर आई
माँ नें अपने बेटे के मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाई और रोते-रोते बेटे के अर्थी से लिपट कर अपनी प्राण त्याग दी।
एक साथ मां बेटे की अर्थियां निकलने से पूरा माहौल गमगीन हो गया बिलख पड़ा पूरा गांव
सीताराम राय की पत्नी 50 वर्षीय सोमारी देवी के मौत के बाद पुरे गांव में मातम छा गया। जिस बेटे का दाह संस्कार करनें के लिए अर्थी बनाई गई थी अब लोग एक और अर्थी बनाकर माँ बेटे को एक ही साथ दो अर्थी बनाकर सोमवार की सुबह सत्तर घाट स्थित नदी के तट पर पहुंचे।
एक ही साथ माँ बेटे कों मुखाग्नि दिया गया
पिता ने अपने पुत्र और अपनी पत्नी को दिया मुखाग्नि
बतादे की शुक्रवार को कोलकाता सड़क दुर्घटना में शैलेश कुमार यादव की मौत हो गई जिसका शव सोमवार को घर पहुंचा बेटे के शव कों देखकर माँ नें बेटे के मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाई और वह रोते-रोते अपनी दम तोड़ दी।
परिजनों पर टुटा दुखो का पहाड़ ।
इस घटना की सूचना मिलते ही मृतक के घर पहुंचे बैकुंठपुर राजद विधायक प्रेम शंकर यादव , स्थानीय पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि संजय राय , नें संतावना दिया और अंतिम यात्रा में भी शामिल हुए।