* शिक्षिकाओं ने लगाई आवाज, कुंभ करनी निद्रा को परिवर्तन ही तोड़ सकेगा।
सारण, छपरा
बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के सांगठनिक चुनाव के संपर्क अभियान में राज्य संघ के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी संजय कुमार यादव एवं महासचिव पद के प्रत्याशी भोट चतुर्वेदी के नेतृत्व में बुधवार को पूर्णिया, दरभंगा, सुपौल, मुजफ्फरपुर और सहरसा जिले के शिक्षकों एवं साधारण पार्षद से संपर्क स्थापित किया गया। संपर्क अभियान के दौरान शिक्षकों ने बीएसटीए के सत्ताधारी के विरोध मे पैनल खड़ा करने वाले भोट चतुर्वेदी और संजय कुमार के नेतृत्व मे परिवर्तन के अगुआ का स्वागत बड़े ही गर्मजोशी के साथ किया गया। सभी शिक्षकों ने अपनी चट्टानी एकता का परिचय दिखाते हुए एक स्वर में आवाज उठाई और कहा कि ‘हमारा एक ही संकल्प, परिवर्तन ही विकल्प’ है। सभी शिक्षकों ने परिवर्तन की अगुवाई कर रहे अगुआ को बताया कि इस बार सत्ता परिवर्तन निश्चित रूप से तय है। इसके लिए हम सभी नियोजित शिक्षक जिस स्तर पर जाना होगा हम सभी तैयार हैं। शिक्षकों ने आगे कहा कि 29 जनवरी को अपनी चट्टानी एकता का परिचय दिखाते हुए सत्ताधारी के विरोध में निश्चित रूप से भोट चतुर्वेदी और संजय कुमार के समर्थित पैनल को प्रचंड बहुमत के साथ विजय दिलाने का हम सभी संकल्प लेते हैं। नियोजित नेता संजय यादव ने शिक्षकों से एक शब्द में बताया कि इस नियोजन वाद को जड़ से उखाड़ना है तो निश्चित रूप से परिवर्तन के इस महाकुंभ मे हम सभी को 29 जनवरी को डुबकी लगाना पड़ेगा। शिक्षिकाओं ने सत्ताधारी के विरोध में बताया कि सरकार के द्वारा घोषित अंतर जिला स्थानांतरण को आज तक बिहार संघ के पदाधिकारी ठंडे बस्ते में रखकर कुंभकरणी निंद्रा में सो गई है। इस कुंभकरणी निद्रा को तोड़ने के लिए इस बार सत्ता परिवर्तन निश्चित रूप से करना होगा। तभी इस नियोजन वाद से हम सभी को मुक्ति मिलेगी।