सारण :- जिले के मशरक प्रखंड दक्ष स्कूली खेल प्रतियोगिता सोमवार को पुरस्कार वितरण के साथ सम्पन्न हो गया। कला संस्कृति युवा विभाग बिहार पटना एवम जिला प्रशासन सारण के संयुक्त तत्वाधान में प्रखंड प्रशासन मशरक द्वारा राजकीयकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मशरक के खेल मैदान में आयोजित विजेता उप विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।
प्रतियोगिता बालक एवम बालिका अंडर 14 ,17 एवम 19 वर्ग में आयोजित हुई। जिसमे एथलेटिक्स , हैंडबॉल , कबड्डी , खो खो, कुश्ती , बैडमिंटन , योगा , वुशु एवम भारोतोलन में खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के सभी वर्ग में सबसे अधिक पदक के साथ ओवर ऑल चैंपियन राजकीयकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मशरक हुआ।
जबकि दूसरे स्थान पर जगन्नाथ जानकी प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय मशरक एवम तीसरे स्थान की ट्रॉफी अवध उच्च विद्यालय चैनपुर को मिला। पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि अंचल पदाधिकारी मशरक रविशंकर पांडेय , प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मशरक डा वीणा कुमारी एवम थानाध्यक्ष मशरक राजेश चौधरी ने खिलाडियों को संबोधित करते हुए कहा कि दक्ष खेल के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभा का चयन कर उन्हें राष्ट्रीय स्तर तक भेजने की राज्य सरकार की योजना से खेलेगा बिहार , बढ़ेगा बिहार।
समारोह की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य अरुण कुमार बरनवाल जबकि संचालन प्रतियोगिता के संयोजक शिक्षक संजय कुमार सिंह ने किया। सभी अतिथियों को प्रतीक चिह्न मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
मौके पर तकनीकी पदाधिकारी संजय कुमार सिंह , कुमार कौशलेंद्र , रहमत अली मंसूरी , सत्य प्रकाश कुमार ,आनंद कुमार , नितेश कुमार के अलावे स्थानीय पत्रकार , राष्ट्रीय खिलाड़ी निधि कुमारी , पुष्पा कुमारी , रीना कुमारी को प्रतीक चिह्न एवम मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। धन्यवाद ज्ञापन रामाशंकर सहनी ने किया। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि चयनित खिलाड़ी जिला स्तरीय दक्ष प्रतियोगिता में भाग लेंगे।