सारण :- जिले के पानापुर थाना क्षेत्र में होनें वाली सरस्वती पूजा को शांतिपूर्ण माहौल में मनाने कों लेकर थाना परिसर में सीओ रणधीर प्रसाद , थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह एवं बीडीओ राकेश रौशन की उपस्थिति में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य लोगों को सम्बोधित करते हुए सीओ ने कहा कि सभी पूजा समितियों को लाइसेंस लेना अनिवार्य है। एवं मूर्ति विसर्जन के दौरान डीजे एवं अश्लील गाना बजाना प्रतिबंधित है।
उन्होंने कहा कि सभी पूजा समिति अपने अपने मूर्ति का विसर्जन नजदीकी पोखर में ही करेंगे।
वही थानाध्यक्ष ने कहा कि सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाले असामाजिक तत्वों पर पुलिस प्रशासन की पैनी नजर रहेगी।उन्होंने उपस्थित लोगों से स्थानीय पुलिस प्रशासन को सहयोग करने की अपील करते हुए कहा कि कही भी गड़बड़ी की सूचना मिले तो अविलंब पुलिस कों सूचित करें।
बैठक में मुख्य रूप से शम्भूनाथ , ललन महतो ऊर्फ ललन फकीर , धर्मेन्द्र कुमार , जगदीश राय, सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।