
सारण :- जिले के मशरक थाना क्षेत्र के डुमरसन गांव में बुधवार की सुबह स्थानीय थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बाइक से खुदरा देशी शराब बिक्री करतें एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया गया।
मामलेे में थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार की सुबह जमादार ओम प्रकाश यादव की अगुवाई में पुलिस बल के साथ छापेमारी की गई तो बिना नम्बर की बाइक के डिक्की में रखें चार लीटर देशी शराब के साथ डुमरसन गांव निवासी संजय साह पिता कन्हैया साह को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार युवक पर प्राथमिकी दर्ज कर मंडल कारा छपरा भेज दिया गया।