
सारण प्रमंडल माध्यमिक शिक्षक संघ के मतदाताओं ने भरी हुंकार, अबकी बार सुजीत कुमार
सारण, छपरा
सारण प्रमंडल माध्यमिक शिक्षक संघ के चुनाव के मद्देनजर शुक्रवार को क्षेत्र का दौरा करने के बाद जिला माध्यमिक शिक्षक संघ सिवान के शिक्षक नेता सुनील यादव ने बताया कि सारण प्रमंडल माध्यमिक शिक्षक संघ के चुनाव मे सिवान जिला के विभिन्न प्रखंडों में ऊर्जावान जुझारू नेता सुजीत कुमार की चर्चा जोरों पर है।
सारण प्रमंडल माध्यमिक शिक्षक संघ चुनाव में प्रमंडल सचिव पद के उम्मीदवार सुजीत कुमार का पलड़ा काफी भारी पड़ रहा है। विभिन्न प्रखंडों में पार्षदों के द्वारा ऊर्जावान नेता सुजीत कुमार चर्चा के विषय बने हुए हैं। प्रखंडों में मुख्य रूप से यह चर्चा चल रही है कि एक व्यक्ति को दो बड़े पद पर आखिर चुनाव लड़ने की स्वीकृति क्यों दी गई।
क्या सिवान जिला में शिक्षक नेताओं की कमी है क्या?
ऐसे में शिक्षकों ने पूरी तन्मयता से सुजीत कुमार व उनके टीम को जीताने का मन बना चुके हैं। शिक्षकों ने कहा कि सुजीत कुमार शिक्षकों की हर समस्या के समाधान के लिए हमेशा खड़े रहते हैं। इनमें वो काबलियत है जो किसी उम्मीदवार में नहीं है।