तरैया, (सारण)
तरैया थाना क्षेत्र के गलीमापुर गांव की एक विवाहिता को दहेज में बाइक और एक लाख रूपये के लिए ससुराल वालों द्वारा मारपीट व प्रताड़ित कर घर से निकाल देने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में गलिमापुर गांव निवासी नजरुदीन की पुत्री इरफाक जहां ने तरैया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें दरियापुर थाना क्षेत्र के हुकराहा गांव निवासी व अपने पति वसीम आलम, सास शबाना खातून, ससुर मुमताज, ननद चांदनी प्रवीण समेत नौ व्यक्तियों को नामजद की है। पीड़िता का कहना है कि उसकी शादी वर्ष 2019 में मुस्लिम रीति-रिवाज के अनुसार वसीम आलम के साथ हुई थी। शादी के बाद वह विदा होकर ससुराल गई और वहां रहने लगी। शादी के लगभग तीन महीने बाद जब उसके पेट में एक बच्चा रह गया, तो उसी समय उसके ससुराल वाले उससे दहेज में बाइक और एक लाख रुपये की मांग करने लगे। पीड़िता द्वारा आनाकानी करने पर ससुराल वालों ने उसे मारपीट व प्रताड़ित कर घर से निकाल दिया। जिसके बाद पीड़िता अपने मायके चली आई, जब पीड़िता कुछ दिन बाद ससुराल गई तो सभी आरोपीगण एकमत हो उसे मारपीट कर भगा दिए और बोले कि जब तक तुम दहेज के रुपये और बाइक नहीं लाओगी, तुम्हें नहीं रखेंगे। पीड़िता का कहना है कि उसे अब एक पुत्री हुई है और उसकी जिंदगी काफी कष्टमय हो गई है। पुलिस मामले में आरोपी ससुराल पक्ष के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।