बिहार बोर्ड की परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने बोर्ड परीक्षा के एडमिट कार्ड कल यानी 8 जनवरी 2023 को जारी कर दिए हैं।
जो उम्मीदवार बिहार बोर्ड की परीक्षा देने वाले हैं वे अपना एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं या मैट्रिक परीक्षा 2023 के एडमिट कार्ड जारी किए हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को BSEB की ऑफिशियल वेबसाइट यानी .biharboardonline.com पर जाना होगा।
उम्मीदवारों को बता दें कि बिहार बोर्ड की परीक्षा के लिए उम्मीदवारों के पास एडमिट कार्ड होना जरूरी है। इसके बिना उम्मीादवार परीक्षा हॉल में नहीं बैठ सकता है। बिहार बोर्ड का यह एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट पर 15 जनवरी 2023 तक उपलब्ध रहेगा। बीएसईबी कक्षा 10वीं की व्यावहारिक परीक्षा 19 जनवरी 2023 से 21 जनवरी 2023 तक आयोजित करवाई जाएगी। वहीं सिद्धांत परीक्षा 14 फरवरी से 22 फरवरी, 2023 तक आयोजित की जाएगी। छात्रों को एडमिट कार्ड स्कूल से प्राप्त हो जाएंगे। छात्रों को एडमिट कार्ड उनके स्कूल के हेड से लेना होगा।
BSEB मैट्रिक के एडमिट कार्ड सेकेंडरी biharboardonline.com पर उपलब्ध हैं। संबंधित स्कूलों के प्रमुख आधिकारिक वेबसाइट से बीएसईबी मैट्रिक प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
बोर्ड ने स्कूल अधिकारियों को बीएसईबी मैट्रिक एडमिट कार्ड 2023 को 15 जनवरी तक डाउनलोड करने और छात्रों को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। स्कूलों के प्रमुख अपने यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके आधिकारिक वेबसाइट से मैट्रिक प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं और स्कूल के सभी छात्रों को अपने हस्ताक्षर और मुहर के साथ हॉल टिकट सौंप सकते हैं।
बिहार बोर्ड कक्षा 10 थ्योरी एग्जाम डेट्स
बिहार बोर्ड 19 जनवरी से 21 जनवरी, 2023 तक प्रैक्टिकल परीक्षाएं आयोजित करेगा. बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं की थ्योरी परीक्षा 14 फरवरी से 22 फरवरी, 2023 के बीच आयोजित होने वाली हैं। जो उम्मीदवार इस वर्ष बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षाओं में शामिल होने वाले हैं, वे एग्जाम की पूरी डेटशीट ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक
BSEB Class 10th Admit Card 2023: ऐसे करें डाउनलोड
आधिकारिक वेबसाइट www.secondary.biharboardonline.com पर जाएं।
स्कूल के प्रमुख आपके यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉग इन कर सकते हैं।
बीएसईबी मैट्रिक एडमिट कार्ड 2023 स्क्रीन पर दिखाई देंगे।
डाउनलोड करें और अपने हस्ताक्षर और मुहर के साथ छात्रों को सौंप दें।
यदि बीएसईबी कक्षा 10 वीं के प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में कोई असुविधा हो, तो स्कूल के प्रमुख हेल्पलाइन नंबर: 0612-2232074 पर संपर्क कर सकते हैं।