तरैया, (सारण)
तरैया प्रखंड के गवन्द्री गांव निवासी व प्राथमिक चिकित्सक सहयोग समिति के सचिव डॉ मनोज कुमार पंडित के नेतृत्व में ग्रामीण चिकित्सकों की एक मांग पत्र समाधान यात्रा के दौरान छपरा में मुख्यमंत्री नीतीश को सौंपा गया। मांग पत्र में राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार एवं राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान पटना के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित सामुदायिक स्वास्थ्य पाठ्यक्रम में प्रशिक्षित ग्रामीण चिकित्सकों को राजस्थान के तर्ज पर बिहार में भी स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न पदों पर स्वास्थ्य मित्र की बहाली की मांग की गई है। साथ ही द्वितीय बैच के पंजीकृत ग्रामीण चिकित्सकों का प्रशिक्षण पूर्ण कराने का अनुरोध किया गया है। मौके पर प्राथमिक चिकित्सक सहयोग समिति के सचिव सह जदयू चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला सचिव डॉ. मनोज कुमार पंडित, जदयू चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष डॉ. कैलाश प्रसाद सिंह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष प्रो. ज्वाला प्रसाद, डॉ. ब्रजभूषण वर्मा, जुल्फिकार हैदर, ध्रुव कुमार सिंह समेत अन्य लोग शामिल थे।