सारण :- महाराजगंज – मशरक रेल खण्ड पर किमी सं-25/6-7 पे स्थित मलमलिया नेशनल हाइवे 227 A रेलवे क्रासिंग संख्या 12 सी पर लगने वाले जाम से निजात पाने हेतु रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण किया गया है।
इस नव निर्मित रेलवे ओवर ब्रिज का उद्घाटन आयोजित कार्यक्रम में सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के द्वारा फीता काटकर एवं फलक अनावरण कर किया गया।
इस अवसर पर आयोजित उदघाटन समारोह में सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने अपने सम्बोधन में महाराजगंज में रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण करने लिए रेल प्रशासन का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा इसके पूर्व रेलवे क्रासिंग संख्या 12 सी पर सीवान से छपरा , गोपालगंज से छपरा एवं सीवान से पटना आने-जाने वाले लगभग 15000 सड़क वाहनों को लम्बे जाम में फंसना पड़ता था।
महाराजगंज जिले के इस नवनिर्मित रेलवे ओवर ब्रिज के खुल जाने से न सिर्फ महाराजगंज जिले के निवासियों को सुविधा होगी बल्कि महाराजगंज से गुजरने वाले लाखों लोगों को भी अब सीवान , छपरा , गोपालगंज एवं पटना से आने-जाने में बहुत सुविधा होगी। विशेष रूप से महाराजगंज जिले के ग्रामीण अंचल से इलाज , शिक्षा एवं व्यापार के लिए उक्त महानगरों में जाने वाले सड़क यात्रियों को इसका पूरा लाभ मिलेगा।
इसके साथ उन्होंने बताया कि वैसे तो उपरिगामी पूल के निर्माण में होने वाला व्यय में केन्द्र एवं राज्य का बराबर योगदान किया जाता है।किन्तु इस उपरि गामी पूल के निर्माण में कुल व्यय 40 करोड़ पूर्ण रूप से केन्द्र सरकार द्वारा दिया गया है। इसके लिए मैं माननीय रेलमंत्री के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करता हूं,जिन्होंने ने मेरे अनुरोध पर अल्प समय मे इस परियोजना को मूर्त किया जिसके सकारात्मक परिणाम भविष्य में परिलक्षित होंगे। इसके पूर्व वाराणसी मंडल के मुख्य परियोजना प्रबंधक श्री कौशलेश सिंह ने महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को अपने बहुमूल्य समय में से इस कार्यक्रम के लिए समय निकालने के लिए आभार प्रकट करते हुए स्वागत किया।
इसके साथ ही माननीय अतिथियों का स्वागत करते हुए उन्होंने बताया की जनता की माँग एवं महाराजगंज के माननीय सांसद श्री जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के प्रयासों के परिणाम स्वरूप रेलवे प्रशासन द्वारा जनता की सुविधा हेतु महाराजगंज-मसरख रेल खण्ड पर किमी सं-25/6-7 एवं नेशनल हाई वे 227A की रेलवे क्रासिंग संख्या 12 सी पर लगने वाले जाम से निजात पाने हेतु रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण किया है।
उन्होंने बताया की इस रेलवे ओवर ब्रिज के निर्माण से महाराजगंज समेत आस-पास की जनता को भी सीवान ,छपरा, गोपालगंज एवं पटना तक सड़क यात्रा में समय की बचत होगी और सड़क यात्रियों को बहुत सुविधा होगी। इसके साथ ही महाराजगंज – मशरक रेल खण्ड पर चलने वाली गाड़ियों के परिचालन समयपालन में सुधार होगा जो प्रायः गेट जाम के कारण गेट सिगनल लाल होने के कारण विलम्बित होतीं थीं।
इस ब्रिज के खुल जाने से क्षेत्रीय जनता के साथ-साथ रेलवे को भी गाड़ियों के समयबद्ध परिचालन में सुविधा होगी साथ ही संरक्षा बढ़ेगी और फटक पर दुर्घटना की सम्भावना समाप्त हो गयी हैं।इस अवसर पर गोरयाकोठी के विधायक श्री देवेशकान्त सिंह,वाराणसी मंडल के मुख्य परियोजना प्रबंधक , कौशलेश सिंह , उप मुख्य इंजीनियर निर्माण बी. के सिंह , वरिष्ठ मंडल इंजीनियर प्रथम ऋषि श्रीवास्तव , उप मुख्य इंजीनियर गतीशक्ति आई.सी सुभाष , सहायक मंडल इंजीनियर सीवान राजेश कुमार मिश्रा समेत निर्माण संगठन के रेलवे के वरिष्ठ पर्यवेक्षक , कर्मचारी सहित सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।