तरैया, (सारण)
थाना क्षेत्र के शाहनेवाजपुर गांव के समीप से पुलिस ने दो लीटर मिलावटी चुलाई शराब के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में तरैया थानाध्यक्ष मोहम्मद शोएब आलम ने एक प्राथमिकी दर्ज की है। जिसमें मुरलीपुर गांव निवासी सुरेंद्र साह तथा रामप्रवेश मांझी उर्फ प्रवेश मांझी एवं नंदनपुर गांव निवासी उदय सिंह को नामजद किया है। मामले की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष मोहम्मद शोएब आलम ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की शाहनेवाजपुर गांव में दो धंधेबाज मिलावटी चुलाई शराब बनाकर चोरी-छिपे बिक्री कर रहे है। जिससे मृत्यु होने से इंकार नहीं किया जा सकता। सूचना सत्यापन के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो दोनों आरोपी भागने लगे। जिसके बाद पुलिस बल द्वारा दोनों व्यक्तियों को खदेड़ कर पकड़ा गया। जब उनकी तलाशी ली गई तो दोनों के पास से चार पाउच में मिलावटी चुलाई शराब लगभग एक-एक लीटर बरामद किया गया। पूछताछ के दौरान दोनों ने बताया कि यह मिलावटी शराब नंदनपुर गांव निवासी उदय सिंह के यहां से लाए हैं, और चोरी-छिपे बिक्री कर रहे हैं। पुलिस मामले में तीनों आरोपियों खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार दोनों व्यक्तियों को छपरा जेल भेज दी है।