◆ नए वर्ष के उत्सव में दोस्तों संग एक पार्टी में चाचा भतीजा पीए थे शराब
तरैया, (सारण)
थाना क्षेत्र के शाहनेवाजपुर गांव में जहरीली शराब पीने से बीमार व्यक्ति की इलाज के दौरान बुधवार को मौत हो गई। बताया जाता है कि फर्स्ट जनवरी को गांव में ही चाचा-भतीजा एक पार्टी में दोस्तों के साथ शराब का सेवन किए थे। जिसके बाद दोनों की तबियत बिगड़ने लगी और इलाज के दौरान पहले भतीजे की और एक दिन बाद बुधवार को चाचा की मृत्यु हो गई। मृतक शाहनेवाजपुर गांव का रहने वाला 45 वर्षीय मनोज साह हैं।
भतीजा 24 वर्षीय सुनील कुमार थे जिनकी मृत्यु एक दिन पूर्व हो गई थी। बताया जाता है कि नए वर्ष के उत्सव में फर्स्ट जनवरी रविवार को ये दोनों एक पार्टी के दौरान गांव में ही कही शराब का सेवन किए हुए थे। जिसके बाद सोमवार की सुबह से एका-एक दोनों की तबियत बिगड़ने लगी। दोनों को आंखों से धुंधला दिखना और पेट दर्द की शिकायत थी। स्थिति बिगड़ता देख परिजनों ने दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां छपरा सदर अस्पताल में इलाज के दौरान सोमवार की रात्रि में सुनील कुमार की मौत हो गई। मंगलवार को सुनील के शव का पोस्टमार्टम के बाद दोपहर में परिजनों ने अंतिम संस्कार कर घर लौटे थे।
कि बुधवार की सुबह में उसके चाचा मनोज साह की भी पटना के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। बुधवार की सुबह मृतक मनोज साह का शव गांव में पहुंचते ही कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी गुड़िया देवी, पुत्री, पुत्र संजय कुमार, अजय कुमार, विजय कुमार, विकास कुमार समेत अन्य परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। वहीं एक साथ 24 घंटे के अंदर चाचा-भतीजे की मौत के बाद गांव का माहौल गमगीन बना हुआ है और पूरा परिवार सदमें में डूबा हुआ है। परिजन पहले शराब पीने की बात कहे, फिर अपना बयान बदल दिया और ठंड लगने से मौत की बात करने लगे। वहीं घटना को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है।