तरैया, सारण।
तरैया प्रखंड क्षेत्र के भागवतपुर पंचायत के मुखिया सह तरैया मुखिया संघ के अध्यक्ष मुकेश कुमार यादव ने कड़ाके की ठंड से बचने के लिए मंगलवार को पंचायत क्षेत्र में एक दर्जन स्थानों पर अपने निजी कोष से अलाव की व्यवस्था किया।
हार कपाने वाली ठंड से लोग बेहाल थे। खासकर बाजार और चौक चौराहों पर जहां दुकानदार और राहगीर खासे परेशान थे। लगभग एक सप्ताह से कड़ाके की ठंड से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। ऐसे में मुखिया श्री यादव ने मानवता का परिचय देते हुए भागवतपुर पंचायत के नेवारी बाजार, भागवतपुर गांव, फरीदपुरा चौक और बेलहरी गांव में लगभग एक दर्जन स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की।
अलाव की व्यवस्था हो जाने से पंचायत क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली है और मुखिया के इस नेक कार्य की प्रशंसा की है। लोगों ने कहा कि इतनी हार कपाने वाली ठंड पड़ रही है, लेकिन सरकार की तरफ से अब तक कोई व्यवस्था नहीं की गई है।
ऐसे में मुखिया श्री यादव द्वारा अपने निजी कोष से अलाव की व्यवस्था कर मानवता का परिचय दिया गया है। लोगों ने उन्हें इसके लिए बधाई दिया है।