
◆ युवक का शव गांव में पहुंचते ही मचा कोहराम
◆ गत माह जहरीली शराब से 72 लोगों की गई थी जान
तरैया (सारण)
तरैया थाना क्षेत्र के शाहनेवाजपुर गांव में जहरीली शराब पीने से एक युवक की मौत हो गई है जबकि एक व्यक्ति का गम्भीरावस्था में छपरा में इलाज चल रहा है। मृतक तरैया थाना क्षेत्र के शाहनेवाजपुर गांव का रहने वाला राजेश्वर साह का 24 वर्षीय पुत्र सुनील कुमार बताया गया है। जबकि गभीरावस्था में घायल व्यक्ति उसका चाचा मनोज साह है। जानकारी के अनुसार युवक नए साल के उत्सव में फर्स्ट जनवरी को गांव में ही दोस्तों के साथ शराब पिया था। जिसके बाद अगले दिन सोमवार को सुबह में उसे आंखों से धुंधला दिखाई देने लगा। जिसके बाद परिजन उसे तत्काल इलाज के लिए रेफरल अस्पताल तरैया में ले गए, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल छपरा में इलाज के दौरान सोमवार की देर रात्रि उसकी मौत हो गई। वहीं उसके चाचा मनोज साह की छपरा में किसी निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। इधर मृतक का पोस्टमार्टम के बाद शव गांव में पहुंचते ही गांव का माहौल गमगीन हो गया। घटना के बाद मृतक के पिता, मां एवं परिवार के अन्य सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है। बता दें हाल ही के दिनों में ज़हरीली शराब से छपरा जिले के मसरख, इसुआपुर, अमनौर, मढ़ौरा, तरैया में लगभग 72 लोगों मौत हो चुकी है। जिसमें तरैया थाना क्षेत्र के छपिया गांव के भी चार लोग शामिल थे। पुनः एक बार जहरीली शराब का तांडव तरैया में शुरू हो गया है।