सारण :- जिले के पानापुर प्रखंड मुख्यालय बाजार स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पानापुर में मंगलवार को जातीय गणना में प्रतिनियुक्त प्रगणकों एवं पर्यवेक्षको का प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ।
तीन दिनों तक चलनेवाले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए बीडीओ सह चार्ज अधिकारी राकेश रौशन ने कहा कि जातीय गणना में प्रतिनियुक्त कर्मी टीमभावना के साथ एकदूसरे का सहयोग करेंगे तो कार्य समय पर पूरा होगा। वही अनिल कुमार यादव , शिवकुमार राम , सुरेश कुमार यादव आदि ट्रेनरों ने बताया कि प्रथम चरण में नजरी नक्शा बनाना , आवासीय खंडों की पहचान कर उनका नंबरीकरण करना एवं विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए प्रपत्र में अंकित करना शामिल है।
इस मौके पर सीओ रणधीर प्रसाद ,कवींद्र रेणु ,फैज अनवर सहित अन्य उपस्थित थे।