बिहार में वारदातों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बदमाश बेखौफ होकर गोलीबारी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला वैशाली जिले का है। जहां एक बिजली कर्मचारी को शनिवार सुबह सरेआम अपराधियों ने गोलियों से छलनी कर दिया।
बदमाशों ने कर्मचारी के सीने में एक के बाद एक चार गोलियां मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया। मृतक डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का करीबी था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
वारदात हाजीपुर-लालगंज मुख्य सड़क मार्ग पर शनिवार सुबह हुई। केदार चौक के पास बिजली कर्मचारी अजय तिवारी अपनी किराना दुकान पर पहुंचे। तभी वहां कुछ बदमाश आ गए। उन्होंने सिगरेट मांगी और कुछ ही पल में अजय को गोलियों से छलनी कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए। अजय के सीने और सिर में चार-पांच गोलियां लगी हैं। गोली लगने के बाद उन्होंने दम तोड़ दिया।
पत्नी पंचायत समिति सदस्य, खुद तेजस्वी के करीबी
अजय तिवारी बिजली विभाग में लाइनमैन के पद पर कार्यरत थे। उनकी पत्नी सदर थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर की पंचायत समिति सदस्य हैं। बताया जा रहा है कि वह डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के करीबी थे। उनके बीजेपी नेताओं से भी अच्छे संबंध थे। मृतक मीनापुर राई गांव के रहने थे। साल 2009 में अजय के पिता की भी बदमाशों ने गोली मारकर हत्या की थी।
पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है। अजय के शव को सदर अस्पताल ले जाया गया है। अस्पताल के बाहर भीड़ जमा हो गई। आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दी। हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। वारदात से इलाके में दहशत फैल गई।