शीतलहर के लगातार बढ़ते प्रकोप को लेकर बिहार शिक्षा विभाग ने एडवाइजरी जारी किया है. सभी जिले के डीएम को जारी एडवाजरी में शिक्षा विभाग ने सरकारी विद्यालयों को 26 दिसंबर से 31 दिसंबर 2022 तक बंद करने पर विचार करने को कहा है.
डीएम को शीतलहर की समीक्षा का निर्देश: ऐसे में शिक्षा विभाग ने सभी डीएम को अपने जिले में ठंड और शीतलहर की समीक्षा करने का निर्देश दिया है. साथ ही निर्देश दिया है कि वे स्थानीय परिस्थितियों के अनुसार अपने जिले के सभी सरकारी विद्यालयों को 26 दिसंबर से 31 दिसंबर 2022 तक बंद करने पर विचार करें. शिक्षा विभाग ने इस मामले पर शीघ्र निर्णय लेने का भी निर्देश दिया है.
बिहार में शीतलहर का प्रकोप: बिहार में ठंड के साथ कोहरे का असर दिखने लगा है. राजधानी समेत प्रदेश के करीब 10 जिलों के न्यूनतम तापमान में कमी आई है. पटना में मौसम में उतार चढ़ाव जारी है. अभी दो से तीन दिनों तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा. कई जिलों में शीतलहर की वजह से कनकनी बढ़ गई है.
गुरुवार को जिन शहरों का तापमान नीचे आया उनमें पटना, वाल्मिकीनगर, पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, सीवान, सारण, रोहतास, शेखपुरा, जमुई, अररिया और किशनगंज शामिल हैं. गुरुवार को राजधानी पटना का तापमान 11.4, मुजफ्फरपुर में 13.3, रोहतास में 9.0, पूर्वी चंपारण में 11.0, सीवान में 9.0, जमुई में 9.3, सबौर में 8.0 और औरंगाबाद में 9.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि गया जिला प्रदेश का सबसे ठंडा शहर रहा. यहां न्यूनतम तापमान 7.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.