तरैया, (सारण)
छपरा में जहरीली शराब से हुई मौत के बाद बिहार में शराबबंदी कानून को लेकर सवाल उठने लगे है। एक तरफ विपक्षी पार्टी शराबबंदी को पूर्ण रूप से विफल बता रही है, तो वही दूसरी तरफ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार किसी भी सूरत में शराबबंदी खोलने के पक्ष में नहीं है। शराबबंदी कानून को लेकर संसद के सदन तक हंगामा मचा हुआ है। विधानसभा में विरोधी दल के नेता शराबबंदी को लेकर लगातार बयानबाजी कर रहे हैं। तो वही महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल बिहार में जहरीली शराब से हुई मौत के बाद दिल्ली संसद भवन के परिसर में गांधीजी की मूर्ति के समक्ष शराबबंदी कानून को लेकर अपना विरोध जताया है। सांसद श्री सिग्रीवाल ने बिहार सरकार पर शराब माफियाओं को संरक्षण देने का आरोप लगाया है एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस्तीफे की मांग की है। वहीं जहरीली शराब से जान गवाने वाले मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की बात कही है। इस दौरान सांसद प्रतिनिधि संजय सिंह समेत अन्य उपस्थित थे।