सारण :- जिले के पानापुर प्रखंड अंतर्गत विभिन्न गांव के चवर में लगी कृषि फिटर के तार को अज्ञात चोरों के द्वारा काटकर चोरी कर लिया गया था जिससे किसानों की खेती करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। इस मामले को छपरा तक न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से दिखाया गया था
जिला पार्षद रत्नेश कुमार भास्कर नें इस समस्या को जिला परिषद की बैठक में भी लगातार उठाते रहे।
जिला पार्षद रत्नेश कुमार भास्कर के लगातार प्रयास से कृषि फीडर के तारों को लगाने का कार्य शनिवार को भोरहां से शुरु हो गया।
जिला पार्षद ने बताया कि कृषि फीडर का तार भोरहां, मोरियां, जीपुरा, रामपुर खरौनी, धोबवल, मुड़वा, महम्मदपुर में लगाया जायेगा। कृषि फीडर का तार लग जाने के बाद किसानों को खेती करने में सहूलियत होगी।
कृषि फिटर का कार्य शुरू होते ही किसानों के चेहरे पर खुशी देखी जा रही थी किसानों ने जिला परिषद रत्नेश भास्कर को इस सराहनीय कार्य के लिए धन्यवाद का पात्र बताया