सारण, छपरा
सारण शिक्षक निर्वाचन उपचुनाव हेतु भाजपा नेता एवं भावी प्रत्याशी डॉ धर्मेंद्र कुमार सिंह ने गुरुवार को बेतिया जिले के प्रोजेक्ट गर्ल्स उच्च विद्यालय कैथिया, बिपिन उच्च विद्यालय बेतिया, राज्य स्कूल बेतिया, राज्य सम्पोषित उच्च माध्यमिक विद्यालय बेतिया, आमना उर्दू उच्च विद्यालय बेतिया, राम लखन सिंह यादव महाविद्यालय बेतिया सहित दर्जनो विद्यालय एवं महाविद्यालय में शोक्षकों से संपर्क किया। सम्पर्क अभियान के दौरान डॉ धर्मेंद्र ने बताया कि नियोजित शिक्षक की लड़ाई हम सड़क से सदन तक लड़ेंगे। आने वाले समय में सरकार के द्वारा की गई घोषणा जिसमें स्थानांतरण, एसीपी का लाभ, सेवा निरंतरता इत्यादि सभी मांग को जो सरकार घोषणा करके भूल गई है उसे हर हाल में सरकार को याद दिलाने का काम करूंगा जिससे शिक्षक हित में कार्य हो सके और शिक्षकों का इसका पूर्ण लाभ मिल सके। संपर्क अभियान के दौरान नियोजित शिक्षकों ने डॉ धर्मेंद्र के पक्ष में खुलकर समर्थन करने की बात कही। संपर्क अभियान में डॉ हरिमोहन कुमार पिंटू, भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा के प्रदेश मंत्री शत्रुघ्न भक्त, शिक्षक मोहम्मद जिलानी, विनोद यादव, अविनाश कुमार, रवि तिवारी, भोला यादव, मोहम्मद सलाउद्दीन, अमित यादव, अरविंद कुमार भार्गव, प्रीति रानी, खुशबू मिश्रा इत्यादि उपस्थित थे।