तरैया, सारण।
सारण शिक्षक निर्वाचन उपचुनाव में नियोजित शिक्षक योग्य ऊर्जावान एवं नौजवान उम्मीदवार की तलाश में हैं जो हमारी मांगों को शिद्धत के साथ सदन में रखने का काम करेगें। राज्य पार्षद सह माध्यमिक शिक्षक नेता अर्जुन युवराज ने संवाद स्थापित कर सभी शिक्षकों से सबसे पहले मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने की अपील करते हुए कहा कि हमारी चीर परिचित मांग राज्य कर्मी की दर्जा, अंतर जिला स्थानांतरण, सेवा निरंतरता, वेतन विसंगति इत्यादि की मांग तभी पूरा हो सकता है जब शिक्षक आंदोलन का नेतृत्व युवा वर्ग के हाथ में होगी। चुनाव के समय हमसभी को जाति धर्म से ऊपर उठकर सोचने की जरूरत है, जो शिक्षकों की आवाज को सदन में बुलंद करें। जिससे कुम्भकर्णी नींद में सोयी सरकार की नींद खुले और हमारी मांगों को पूरा करने के लिए मजबूर होना परे। लोकतंत्र में चुनाव लड़ने का अधिकार सबको है, लेकिन नेता चुनने का अधिकार केवल मतदाताओं के हाथ में होता है। सभी शिक्षक संकल्पित हैं की इस बार सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से वैसे विधान पार्षद को निर्वाचित कर सदन में भेजने का काम करेंगे जो हमारी समस्यायों को अपनी समस्या समझ कर सदन में रखने का काम करेगें। इस बार वैसे लोगो को नकारेंगें जो चुनाव के समय आकार शिक्षकों का हमदर्द बनकर जाति- धर्म, सता और विपक्ष के नाम पर बरगला कर शिक्षकों को दिग्भ्रमित कर अपनी राजनीति सुख प्राप्त करते हैं। सभी शिक्षकों ने ऊर्जवान, नौजवान नेतृत्व को तलाश रहें हैं जो हमारी समस्याओं को भलीभांति समझता हो और शिक्षा के साथ-साथ शिक्षक प्रेमी हो। वैसे लोगों को मुंह तोड़ जवाब देने की जरूरत है जो चुनाव के समय आकर लम्बी -लंबी बातों को रखते हैं और चुनाव बीतने के पश्चात अपने निजी कामों में व्यस्त हो जाते है और पुनः चुनाव के समय दिखाई देते हैं।