सारण डेस्क:- बड़ी खबर सारण जिले के गोल्डिंगंज रेलवे स्टेशन से आ रही है जहां ट्रेन की चपेट में आने से एक ही परिवार के 3 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है।
मृतकों की पहचान चिरांद गांव के निवासि के तौर पर हुई है। घटना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक मरचाई राय अपनी पत्नी और दो साल की बेटी के साथ सोनपुर मेला देखने निकला था। इसी दौरान गोल्डनगंज स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने के दौरान रक्सौल से दिल्ली जा रही सद्भावना एक्सप्रेस की चपेट में आ गए। और मौके पर ही तीनों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। मौके पर पहुंची आरपीएफ ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया है।
वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि आर्थिक तंगी के चलते मरचाई राय ने परिवरा संग ट्रेन के आगे खुदकुशी कर ली है। ओवरलोडिंग ट्रक पर बालू का परिवहन बंद किया गया है। जिसके कारण नाव को प्रशासन द्वारा नष्ट कर दिया गया था । मृतक नाव पर बालू मजदूरी करता था। नाव के नष्ट होने जाने से रोजगार चला गया। जिसके चलते उसने परिवार समेत ट्रेन के आगे कूदकर सामूहिक आत्मदाह कर लिया। फिलहाल पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुटी है।