तरैया, सारण।
राम कथा सुनने से व्यक्ति का शारीरिक शुद्धिकरण होता है। साथ ही समस्त सांसारिक दु:खों से मुक्ति मिलती है। जो व्यक्ति जितनी बार राम कथा का श्रवण करेगा उसे उतना ही लाभ प्राप्त होगा। उक्त बातें श्रीराम कथा वाचक श्री मधुकर जी महाराज ने सोमवार को तरैया के भटगाई गांव में चल रहे संगीतमय श्रीराम कथा और हनुमान जयंती यज्ञ के मौके पर कथा वाचन के दौरान कही। श्री रामकथा के शुभारंभ के अवसर पर उन्होने आगे कहा कि परमात्मा मनुष्य की रचना करते हुए उसे कर्म करने की स्वतंत्रता और कार्य चयन की स्वतंत्रता जैसे दो अद्भुत गुणों से नवाजा है जिससे देवता भी वंचित है। बता दें सोमवार को भटगाई हनुमान मंदिर के परिसर में सात दिवसीय संगीतमय श्रीराम कथा प्रारम्भ हुई जो 12 दिसंबर से 18 दिसंबर तक चलेगी। इसके पूर्व विशाल कलश यात्रा सह शोभायात्रा निकाली गई जिसमें क्षेत्र के हजारों लोग शामिल हुए।