तरैया, (सारण)
थाना क्षेत्र के उसरी गांव में रविवार की रात्रि में बारात के दौरान हुई चाकूबाजी की घटना में एक युवक की मौत हो गई। मृतक उसरी गांव निवासी अलाउद्दीन मियां का 30 वार्षिय पुत्र महम्मद हसनैन बताया गया है। इस संबंध में मृतक की पत्नी शबाना खातून ने तरैया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें गोपालगंज जिले के केथवलिया गांव निवासी अरमान अली के पुत्र आसिफ अली एवं हजियापुर गांव निवासी आजाद अली के पुत्र शहजाद आलम को नामजद अभियुक्त बनाया है। पीड़िता का कहना है कि उसके पड़ोसी फिरोज आलम की लड़की की शादी थी। जिसमें गोपालगंज जिले के हजियापुर गांव से बारात आया हुआ था। बारात में दरवाजा लगाने के समय ऑर्केस्ट्रा में नर्तकीयों के ट्रैक्टर का लाइट बंद करने को लेकर बाराती और सराती के बीच हल्ला-गुल्ला होने लगी और देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई। उसी समय टेबल पर खाना खिला रहे उसके पति मोहम्मद हसनैन के ऊपर पीला कपड़ा पहने युवक आसिफ अली एवं शहजाद अहमद ने चाकू निकालकर हमला कर दिया। जिससे उसके पति जख्मी होकर जमीन पर गिर गए। तबतक पांच अन्य अज्ञात व्यक्ति भी उन्हें मारने लगे। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि आसिफ अली और शहजाद अली एवं अन्य पांच अज्ञात व्यक्तियों द्वारा चाकू एवं फैट-मुक्का से मारकर उसके पति की हत्या कर दी गई है। पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।