झारखंड के गढ़वा में भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की सनसनी गर्ल अक्षरा सिंह के कार्यक्रम में जमकर बवाल हुआ. कार्यक्रम शुरू ही हुआ था कि भीड़ बेकाबू हो गई. आरोप है कि कुछ लोगों ने भोजपुरी अभिनेत्री के साथ बदसलूकी कर दी.
फिर इस कदर हंगामा हुआ कि पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ गया. जिसमें कई लोगों को चोटें आई हैं. हंगामे के दौरान सैकड़ों कुर्सियां तोड़ डाली गईं. इस दौरान कुछ महिलाएं टूटी हुई कुर्सियां लेकर जाती हुई भी नजर आईं
इस दौरान कई कुर्सियां भी टूट गई जबकि कुछ लोगों को चोटें भी आई. सीएम का कार्यक्रम जैसे ही खत्म हुआ स्टेज पर भोजपुरी गायिका अक्षरा सिंह पहुंची. उसी दौरान वहां उपस्थित लोगों ने शोर मचाते हुए कुर्सियां तोड़ने लगे. बवाल मचने पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर स्थिति नियंत्रित करने की कोशिश की. कार्यक्रम के बाद जैसे ही अक्षरा सिंह जाने लगी तो उसी दौरान उपस्थित भीड़ ने उनके साथ बदसलूकी की. इसके बाद उनके सहयोगी ने जैसे-तैसे उन्हें निकाल कर बाहर ले गए.
ख़तियानी जोहार यात्रा कार्यक्रम समाप्त होने के बाद अक्षरा सिंह का कार्यक्रम नहीं होने से नाराज लोगों ने कार्यक्रम स्थल पर लगी कुर्सी को तोड़ डाला. आक्रोशित लोगों ने पंडाल में भी तोड़फोड़ की. वहीं कलाकारों के साथ भी दुर्व्यवहार किया गया. आक्रोशित लोगों का कहना था कि अक्षरा सिंह का कार्यक्रम होने की सूचना लोगों को दी गई थी लेकिन कलाकारों के द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत नहीं कराया गया बल्कि सरकार के कार्यक्रम संबोधन के बाद कार्यक्रम समाप्त हो गया. लोगों का कहना था कि कलाकारों का कार्यक्रम प्रस्तुत कराना ही नहीं था तो कलाकारों के नाम पर भीड़ बढ़ाने की क्या जरूरत थी.
अक्षरा सिंह के कार्यक्रम नहीं होने से नाराज लोगों ने कार्यक्रम स्थल पर लगी कुर्सी को तोड़ डाला आक्रोशित लोगों ने पंडाल में भी तोड़फोड़ भी की. इस दौरान काफी देर तक अफरातफरी का माहौल कायम रहा.