छपरा जिला रसूलपुर थाना एवं सीवान जिला के बीचों बीच स्थित चैनचौरा डिबी बाजार पर शनिवार को दो बाइक पर सवार होकर आये छह बदमाशों ने बमबारी कर एक ज्वेलरी दुकान से पांच लाख के गहने लूट ले गये। घटना सीवान में हुई है, लेकिन घटनास्थल से छपरा के रसूलपुर थाना की दूरी तीन किमी है। करीब पांच लाख के गहने लूट ले गये है। करीब आधे घंटे तक ग्रामीणों व बदमाशों के बीच मुकाबला हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दो बाइक पर सवार छह युवक मुंह बांधकर आये और फलपुरा जाने वाली सड़क किनारे अपनी बाइक खड़ा कर दी और झोला में रखे बम निकालकर वहीं चौक के समीप फोड़ना शुरू कर दिए। बम की आवाज पर दुकानदार दुकान छोड़कर भागने लगे। कुछ लोगों ने विरोध किया ताे बदमाशों ने उसकी तरफ ही बम फेंकने लगे। इससे लाेग भयभीत होकर भाग गए। इन्हीं बदमाशों में से एक ने मीठू सोनी की दुकान में घुसकर आराम से दुकान में रखे ज्वेलरी को एक झोले में रखना शुरू कर दिया।
स्थानीय थाना खोलने के मांग पर अड़े थे दुकानदार
स्थानीय दुकानदारों का कहना था कि इस चौक पर ही एक तरफ रसूलपुर थाना तो सड़क के दूसरे तरह दरौंदा थाना एवम कुछ ही दूरी पर महराजगंज थाना पड़ता है जिसके कारण कोई भी थाना इस बाजार पर ध्यान नही देती है।जिसके कारण बदमाशों ने घटना को अंजाम दे दिया।
घटना सीवान के दारौंदा क्षेत्र की, रसूलपुर थाने से 3 किमी दूर है सीवान-छपरा का बॉर्डर
बदमाश बम चला रहे थे, फिर भी युवा ईंट-पत्थर से कर रहे थे मुकाबला, एक को दबोचा पर बंदूक के बट से मारकर भाग गया, विरोध में दुकानदारों व स्थानीय लोगों ने रोड को किया जाम
युवकों ने पत्थरबाजी की तो बम फोड़ रहे बदमाश भाग गए
जब घटना को अंजाम दे रहे बदमाशों द्वारा लगातार बम फोड़ रहे थे। जिसके कारण से हो रहे जोड़ की आवाज और धुंए आसमान में उठ रहे थे। जिसे देख कुछ ही दूरी पर फुटबॉल खेल नौजवानों ने घटना स्थल पर पहुंच कर पत्थरबाजी शुरू कर दी। जिसे बदमाश भागने पर मजबूर हो गए। भागने के क्रम में एक बदमाश को एक युवक ने पकड़ भी लिया जिसे बदमाशों ने उसके सर पर बंदूक की बट से उसके सर पर वार कर भाग निकला।
स्थानीय लोगों ने टायर जलाकर जाम की सड़क
घटना को अंजाम देने के बाद स्थानीय दुकानदारों ने मांझी बहरौली पथ पर टायर रखकर आवागमन को पूरा बाधित कर दिया। लोगों का कहना था कि पुलिस की नाकामी की वजह से बदमाशों के मंसूबे बढ़े है। जिस कारण दिनदहाड़े वे लूट की घटना को अंजाम दे रहे है।
एसपी और महराजगंज एसडीपीओ के समझाने के बाद आवागमन हुआ चालू
घटना के बाद सिवान एसपी और महराजगंज एसडीपीओ पोलस्त कुमार इंस्पेक्टर रामबलेश्वर राय एवम दरौंदा थाना अध्यक्ष केडी प्रसाद के साथ बसंतपुर थाना, गोरियाकोठी थाना, महराजगंज थाना भजपा के जिला अध्यक्ष बीरेंद्र पांडेय ,तरवारा के पूर्व एमएलसी प्रतिनिधि हीरालाल प्रसाद मौके पर पहुँच उग्र लोगो को शांत कराया तब आवागमन शुरू किया गया।