छपरा: रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) ने गुरुवार को धोखाधड़ी करने वाले दंपती को गिरफ्तार किया दोनों बिहार में 15 करोड़ का गबन करके एक साल से फरार थे. उन्हें ट्रेन से गिरफ्तार किया गया. दोनों के खिलाफ बिहार के छपरा में लगभग 15 करोड़ रुपये का गबन करके फरार होने का आरोप है. RPF ने दोनों को बिहार पुलिस को सौंप दिया. बिहार पुलिस उन्हें छपरा लेकर गई है.
जालसाज एजेंट को न्यू जलपाईगुड़ी ट्रेन से आरपीएफ ने यूपी के गोरखपुर से पकड़ा और छपरा की भगवान बाजार थाना पुलिस कौ सौंप दिया। बिहार पुलिस को आरोपी धीरज अग्रवाल की सात महीने से तलाश थी।
धीरज भगवान बाजार थाना क्षेत्र के दौलतगंज का रहने वाला है। वह अपनी पत्नी के साथ पकड़ा गया है। धीरज अग्रवाल ने छपरा शहर के पोस्ट ऑफिस से जुड़े 500 से अधिक खाताधारकों से करीब 15 करोड़ से अधिक राशि धोखाधड़ी कर लेकर फरार हो गया था। इसके खिलाफ भगवान बाजार थाने में गुदरी सलामत गंज के रहने वाले अश्वनी पांडे ने और टाउन थाने में भी मामला दर्ज कराया गया है। गोरखपुर पोस्ट के इंस्पेक्टर इंचार्ज राजेश सिन्हा ने तत्काल सूचना भगवान बाजार थाना पुलिस को दी और मौके पर भगवान बाजार थाना पुलिस पहुंच गई।
ऐसे करता था गबन
जालसाज ने डाक विभाग के खाता धारियों से फर्जीवाड़ा कर लोगों की दैनिक वसूली के जरिए रेकरिंग डिपॉजिट (आरडी) अकाउंट खोल दिया था। लोग विश्वास करते हुए अपनी पासबुक भी धीरज के पास ही छोड़ देते थे और वो उसका फायदा उठाते हुए पासबुक पर जाली एंट्री कर डाक विभाग की मुहर और कर्मी का हस्ताक्षर कर पैसा उठा लेता था। यह खेल लंबे समय से धीरज खेल रहा था, लेकिन करीब 6 माह पहले इसका खुलासा हुआ। उसके बाद से वह छपरा छोड़कर भाग गया था।