गोपालगंज. बिहार में भोजुपरी के स्टार अभिनेता व गायक खेसारी लाल यादव का गाना ‘आवअ ठुमका लगावअ चल तबला पर’ बजाने को लेकर एक तिलक समारोह में जमकर बवाल हुआ. घटना गोपालगंज शहर के बंजारी मोहल्ले में बवाल और मारपीट की घटना में सात लोग जख्मी हो गए. घटना के दौरान पथराव भी हुआ, जिसमें एक कार सहित दो वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. तिलक समारोह में जख्मी हुए सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया.
बताया जाता है कि बंजारी नया गांव निवासी सतेंद्र सिंह के घर पर आयोजित तिलक समारोह में आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया था। इस दौरान भोजपुरी गायक व अभिनेता खेसारी लाल यादव के भोजपुरी गीत ”आव ठुमका लगाव चल तबला पर” बजाने के लिए दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। दोनों पक्ष के लोगों के बीच मारपीट को देखकर वहां मौजूद प्रदीप कुमार व सीपु कुमार बीचबचाव करने लगे। इस दौरान लोगों ने प्रदीप कुमार व सीपु कुमार को लाठी-डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया।
दोनों पक्ष के लोगों ने एक दूसरे पर पथराव कर दिया। पथराव में एक कार सहित दो वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। पथराव व मारपीट की घटना में प्रदीप कुमार, सीपु कुमार व लड्डू कुमार व उनकी मां कमलावती देवी सहित सात लोग जख्मी हो गए। इसके बाद सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां उनका इलाज चिकित्सकों की देखरेख में किया जा रहा है। मारपीट व पथराव की सूचना मिलने के बाद नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर कार्रवाई कर रही है। प्रभारी नगर थानाध्यक्ष शशि रंजन कुमार ने बताया कि भोजपुरी गाना बजाने के विवाद में मारपीट की बात सामने आ रही है। आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।