सारण :- जिले के मशरक नगर पंचायत क्षेत्र के मशरक जंक्शन के सामने हाट बाजार लगानें वाले दुकानदारों और ग्रामीणों की बैठक आयोजित की गई।
आयोजित बैठक में मोहन ओझा की अध्यक्षता मे निर्णय लिया गया की हर बुधवार और शनिवार के दिन मशरक जंक्शन के सामने बाजार लगाया जाएगा
स्थानीय ग्रामीणों ने कहा कि हमारे पूर्वज बताते आए है कि मशरक गोला में बुधवार और शनिवार के दिन बाजार लगता था। जहां कपड़े, सब्जी, मांस मछली समेत अन्य खाने के सामान उपलब्ध रहते थे। जिसमें कई जगहों से व्यापारी बाजार करने आते थे। फिर अचानक जगह के अभाव में परम्परागत बाजार लगना बंद हो गया। अब फिर से नये जगह मशरक जंक्शन रेलवे स्टेशन के सामने बाजार लगेगा, ये खुशी की बात है। इससे गांव आस पास के ग्रामीणो को फायदा होगा कि मशरक के लोगो को हर चीज के लिए दूर नही जाना पड़ेगा। अब हर बुधवार और शनिवार को बाजार लगेगा।