सारण पानापुर।
तरैया विधायक जनक सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन निर्माण कार्य का वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शिलान्यास किया मौके पर उन्होंने कहा कि पीएचसी के सीएचसी में अपग्रेड हो जाने के बाद प्रखंड के लोगो को अब बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल पाएंगी।
आपको बतादे कि पानापुर पीएचसी को सरकार द्वारा सीएचसी में अपग्रेड कर भवन निर्माण की स्वीकृति पहले ही मिल चुकी थी एवं राशि भी जारी हो चुकी थी इस बीच अस्पताल के लिए पूर्व से दान में मिले भूमि पर अवैध अतिक्रमण के कारण भवन का निर्माण नही हो पा रहा था एवं राशि लौटाने की नौबत आ गई थी।
मामला संज्ञान में आते ही विधायक जनक सिंह ने इस मामले को विधानसभा में उठाया एवं स्थानीय पदाधिकारियों के साथ मिलकर सीएचसी निर्माण का मार्ग प्रशस्त कराया।
इस मौके पर सीओ रणधीर प्रसाद ,बीडीओ राकेश रौशन ,प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. कुमार गौरव , मुखिया जलेश्वर मांझी ,मनोज गिरी, उमेश कुशवाहा , हरेंद्र प्रसाद सिंह , वेदप्रकाश तिवारी , रविंद्र सिंह सहित पीएचसी के कर्मी एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।