सारण :- जिले के पानापुर प्रखंड मुख्यालय स्थित ई किसान भवन के परिसर में कृषि जागरूकता अभियान के अंतर्गत रबी महोत्सव सह प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन आत्मा के प्रखंड अध्यक्ष अर्जुन राय ,मुखिया प्रतिनिधि ललन महतो एवं कृषि समन्यक उदय शंकर सिंह ने द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया
प्रशिक्षण कार्यक्रम में कृषि विशेषज्ञों ने किसानों को समय समय पर मिट्टी की जांच कराने एवं खेतो की उर्वरा शक्ति बढ़ाने के लिए जैविक विधि से खेती करने की जानकारी दी विशेषज्ञों ने किसानों को जीरो टिलेज विधि से कम लागत में अच्छी उपज के गुर सिखाए।
वही उदय शंकर सिंह ने सरकार द्वारा किसानों के लिए चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि रबी फसलों की बुआई के लिए उन्नत किस्म के बीजों का प्रयोग करें उन्होंने फसलों में लगनेवाले रोगों एवं उससे बचाव के बारे में भी विस्तार से समझाया।
इस मौके पर कृषि समन्वयक हरिशंकर सिंह ,सुनील कुमार द्विवेदी , रंजन कुमार पांडेय ,भाजपा के जिला प्रवक्ता मनोज गिरी , लक्ष्मण प्रसाद अकेला ,रमेश कुमार यादव ,उमेश कुशवाहा , किसान सलाहकार अरुण कश्यप , विजय शर्मा सहित दर्जनों किसान उपस्थित थे।