सारण :- जिले के मढ़ौरा प्रखंड स्थित केन यूनियन के प्रांगण में जन सुराज समिति के गठन को लेकर गुरुवार को गणमान्य लोगों की एक आवश्यक बैठक की गई।
इस बैठक में प्रशांत किशोर के विचारों को गांव गांव तक लोगों के बीच पहुंचाने तथा प्रशांत किशोर की पद यात्रा के दौरान उनके साथ यात्रा में शामिल होने से संबंधित जरूरी तैयारियों पर भी व्यापक चर्चा की गई।
इस मौके पर प्रशांत किशोर की कंपनी आईपैक के बृजेश कुमार और विनोद कुमार ने बैठक में मौजूद सभी गणमान्य लोगों को प्रशांत किशोर की जन सुराज यात्रा के संबंध में विस्तृत जानकारियां दी और बिहार के गौरवशाली इतिहास को पुनर्स्थापित करने के लिए प्रशांत किशोर के साथ खड़े होने का आह्वान भी किया।
इस मौके पर स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता सुजीत प्रियदर्शी, शंकर भगवान ओझा, चंदेश्वर सिंह, अनिल श्रीवास्तव, वीर आदित्य आदि ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किए और प्रशांत किशोर के विचारों को जन जन तक पहुंचाने का संकल्प भी लिया। वही मौके पर जितेंद्र कुमार, पप्पू कुमार,संतोष कुमार, बब्लू सिंह, नंदलाल यादव, राहुल सिंह, शैलेश सिंह, दीपनारायण सिंह सहित अन्य कई महिला पुरुष सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।