
सारण : मांझी प्रखंड के दाउदपुर थाना क्षेत्र के बनवार गांव के निवासी बीडीसी सदस्य व ग्रामीण चिकित्सक वीरेन्द्र प्रसाद को चुनावी रंजिश को लेकर साधपुर गांव के कुछ दबंगों ने सूई देने के बहाना कर के अपने घर पर बुलाया, बताया जाता है कि सूई देने के लिए पहुंचे बीडीसी सदस्य एवं ग्रामीण चिकित्सक वीरेन्द्र प्रसाद को साधपुर गांव के दबंगों ने अपने घर में बंद कर पिटाई कर दिया है।
घायल बीडीसी सदस्य एवं ग्रामीण चिकित्सक का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कराया गया, घायल ने बताया कि वह वर्तमान प्रमुख के पक्ष में था जबकि पिटाई करने वाले दंबग लोग विरोधी खेमे के साथ थे, बीडीसी सदस्य एवं ग्रामीण चिकित्सक के साथ ऐसी घटना से क्षेत्र में कड़ी निन्दा हो रही है।