
तरैया, सारण।
थाना क्षेत्र के तरैया बाजार स्थित छपरहिया गली के सामने खड़ी एक व्यक्ति की बाइक अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली है। इस संबंध में डुमरी छपिया निवासी शिक्षक सत्येन्द्र कुमार राम ने तरैया थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया है। जिसमें कहा गया है कि संध्या समय तरैया बाजार स्थित छपरहिया गली के सामने अपनी बाइक लॉक कर चाय दुकान में चाय पी रहा था। चाय पीकर दुकान से बाहर निकले तो देखे बाइक नहीं थी। काफी खोजबीन किया लेकिन कहीं अता-पता नहीं चला तो तुरंत थाना के नम्बर पर फोन कर थानाध्यक्ष को जानकारी दिया। पुलिस पहुंची और छानबीन किया लेकिन बाइक नहीं मिला। स्प्लेंडर बाइक की डिक्की में एसबीआइ व ग्रामीण बैंक के पासबुक, बाइक का कागजात तथा हैंडिल में हैमलेट टांगा हुआ था। पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुट गई है।