
तरैया, सारण।
प्रखंड के पचभिंडा ग्राम स्थित ब्रह्मस्थान पर दिवाली के दिन प्रारंभ सार्वजनिक अखंड अष्टयाम के समापन के बाद मंगलवार की रात्रि स्थानीय कलाकारों द्वारा भोजपुरी व महान सामाजिक नाटक ‘भर द गोदिया हमार’ का सफल मंचन किया गया।
निर्देशन विजय शर्मा ने किया। व्यवस्थापक व पीएनबी सीएसपी संचालक धनंजय सिंह ने बताया कि उक्त ब्रह्म स्थान पर करीब 50 वर्षों से दीपावली के दिन अखंड अष्टयाम होते आ रहा है। इस वर्ष विशेष व्यवस्था के तहत तथा ग्रामीणों की मांग पर स्थानीय कलाकारों द्वारा महान सामाजिक भोजपुरी नाटक ‘भर द गोदिया हमार’ का सफल मंचन किया गया।

इस नाटक के कथाकार जगमोहन पंडित हैं, जबकि गीत संगीत अमित अकेला ने दिया है। नाटक के मुख्य भूमिका में आलोक सिंह अमीन, जय प्रकाश शर्मा, शिक्षक सुशील महतो, कौशल महतो, दिल मोहन पंडित, उज्जवल सिंह, उदय शर्मा, धनंजय सिंह, सुखित कुमार, प्रदुम्न कुमार, मंटू दास, राजू राज, दिलीप महतो आदि रहे। इनके अभिनय को लोगों ने खूब सराहा।

दर्शक रात भर मनोरंजन के सागर में गोता लगाते रहे। वहीं कलाकार भी दर्शकों का ताली खूब बटोरे। नाटक में बतौर सहयोगी डॉ राजेश, लालबाबू राम, शिक्षक अनिल कुमार राम, अर्जुन युवराज, रंजीत सिंह और सैकड़ों की संख्या में दर्शक उपस्थित थे।