चोरों के आतंक से आम जनता तो क्या भगवान भी है परेशान,चोरों ने मां काली को भी नहीं बक्सा ले भागे उनके मुकुट !
सारण :- जिले के मशरक थाना क्षेत्र के गोढ़ना गांव के जनता मध्य विद्यालय के प्रांगण में अवस्थित मां काली मंदिर में रविवार को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी करने का मामला सामने आया है।
ग्रामीणों ने मामले मे स्थानीय थाना पुलिस को सुचना दी।
ग्रामीणों ने बताया कि मां काली स्थान में स्थापित मां की 5 पिंडी का मुकुट अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर ली गई है। मंदिर में हुई इस चोरी की घटना से ग्रामीणों में आक्रोश देखा जा हैं।
ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन के द्वारा अपराधी प्रवृत्ति के युवकों पर कार्रवाई नही करना इस घटना का मुख्य कारण है।
वही मौके पर पंचायत समिति सदस्य धर्मेंद्र यादव ने बताया कि रविवार की सुबह मंदिर की साफ सफाई करने को जब मुख्य गेट खोल अंदर प्रवेश किया गया तों देखा गया कि मां की पिंडी स्वरूप को सुंदरता देने को बना 5 मुकुट चोरी कर ली गई है।
सोनौली पंचायत के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि संतोष परमार ने बताया कि मंदिर में चोरी की घटना धार्मिक आस्था पर चोट पहुंचाना है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि चोरो का पता लगा कर मामले में उन पर कार्रवाई की जाए।