सारण :- जिले के मढ़ौरा प्रखंड क्षेत्र के इसरौली स्थित स्वास्थ्य उपकेन्द्र में नेहरु युवा केन्द्र के युवाओं के द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया।
इस दौरान नेहरू युवा केंद्र सारण युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में एवं जिला युवा अधिकारी मयंक भदौरिया के निर्देशन तथा राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक प्रीत कुमार के नेतृत्व में स्वच्छ भारत मिशन 2.0 के तहत इसरौली उपस्वास्थ्य केन्द्र में स्वच्छता अभियान चलाया
जिसमें पूरे परिसर को प्लास्टिक मुक्त किया गया साथ ही साथ उसके अंदर उपजे जंगल झाड़ियों को साफ की गई तत्पश्चात स्वच्छता अभियान में शामिल सभी लोगों को स्वच्छता शपथ दिलाई गई ताकि वे सभी अन्य लोगों को भी इस अभियान में शामिल कर इस अभियान को सफल बनाएं।
इस अवसर पर राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक प्रीत कुमार ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने एक स्वच्छ देश का सपना देखा था ऐसे में अब वह समय आ गया है हम लोग स्वच्छ भारत 2.0 मिशन को सफल बना कर उनके सपनों को पूरा करें तथा भारत को एक स्वच्छ एवं सुंदर देश बनाएं इसमें सभी लोगों को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना होगा तभी जाकर यह
महाअभियान सफल होगा।
इस दौरान विधानपरिषद प्रतनिधि धीरज कुमार ,इसरौली के उपसरपंच पप्पू कुमार , सौरभ कुमार , दिलीप कुमार, मनोज, कुमार डॉ सुभाष समेत अन्य लोग भी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।