
तरैया, सारण।
तरैया थाना क्षेत्र के महुली नहर के समीप कुछ अपराधियों ने पिस्टल का भय दिखाकर एक फेरीवाले से साढ़े दस हजार रुपये छीनकर फरार हो गए। इस सम्बंध में पीड़ित व्यक्ति महुली गांव निवासी राजेश सिंह ने तरैया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराया है। जिसमें बिपिन सहनी, धन सहनी समेत एक अज्ञात व्यक्ति को आरोपित किया गया है। पीड़ित व्यक्ति का कहना है कि वह फेरी का कार्य कर संध्या समय बाइक से अपने घर लौट रहा था जैसे वह महुली नहर के समीप मरघटिया के पास पहुंचा कि एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने उसके बाइक को ओवरटेक कर घेर लिया और पिस्टल सटाकर फेरी से बिक्री का साढ़े दस हजार रुपये छीन लिए तथा बाइक भी छिनने का प्रयास करने लगे। तब तक पीछे से आ रहे राहगीरों को देखकर अपराधी उनका बाइक छोड़कर फरार हो गए। भागने के क्रम में पीछे के गाड़ी की रौशनी में भागने वाले दो अपराधियों की पहचान कर लिया। इधर पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई है।