
छपरा, सारण
आगामी 11 नवम्बर को पटना बापू सभागार में आयोजित होने वाले प्रदेश सरपंच संघ सम्मेलन की तैयारी को लेकर शनिवार को छपरा शिशु पार्क में जिला सरपंच संघ की बैठक आहुत की गई। प्रदेश महासचिव सुनील कुमार तिवारी ने बताया कि प्रदेश सम्मेलन में मुख्य अतिथि पंचायती राज मंत्री मुरारी गौतम, विधायक सह पंच सरपंच संघ के बिहार प्रदेश के संरक्षक नीतू कुमारी मुख्य रूप से मौजूद रहेंगे तथा उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उपस्थिति की भी संभावना है और ये सभी गणमान्य लोग पंच सरपंच संघ को संबोधित करेंगे। प्रदेश महासचिव ने जिले से आये सभी संघ के पदाधिकारी व सरपंच संघ अध्यक्ष से पटना कार्यक्रम में अधिक अधिक संख्या में चलने व कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की।

प्रदेश महासचिव जिला अध्यक्ष एवं सारण जिला के सभी प्रखंड के प्रखंड अध्यक्ष ने संकल्पित भाव से निर्णय लिया कि पटना की धरती पर मौजूदा सभी सरपंच संघ अपने मांग को लेकर पूरे शक्ति के साथ सरकार के द्वारा किए गए वादों को पूरा कराने के लिए तत्परर रहेंगें। प्रदेश महासचिव, जिला अध्यक्ष जिला के सभी प्रखंड के प्रखंड अध्यक्ष, प्रभारी प्रतिनिधि के साथ सभी बिंदुओं पर चर्चा परिचर्चा करते हुए निर्णय लिया गया कि बापू सभागार मे 11 वा महासम्मेलन जो आयोजन किया गया है उसको लेकर आज से ही अपने-अपने प्रखंड में सभी पंच सरपंच उपसरपंच के साथ बैठक करके सभी लोगों को जागरूक करते हुए 11 नवंबर 22 को पटना चलने के लिए जागृत किया जाए। साथ ही प्रदेश में यह बहुत बड़े आयोजन को सफल बनाये तथा सभी प्रखंड के समस्याओं पर सभी बिंदुओं पर चर्चा करते हुए निर्णय लिया गया कि 11 नवंबर के महासमेलन को सफलता के बाद जिला मुख्यालय में बैठक आहूत की जाएगी।

उस बैठक में समस्याओं का समाधान कैसे हो उस पर निर्णय लिया जाएगा। साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि छठ महापर्व को देखते हुए सारण जिला के सभी प्रखंड के सभी पंच सरपंच उपसरपंच का मानदेय जिला से कैसे प्राप्त हो उसके लिए जिला पंचायती राज पदाधिकारी से मिलकर अविलंब भुगतान करने के लिए आग्रह किया जाएगा। सभी प्रखंड के प्रखंड अध्यक्ष से आग्रह पूर्वक इस बैठक के माध्यम से कहा गया कि आप सभी लोग अपने प्रखंड से संपर्क करके मानदेय संबंधित आईडी बनवा कर के जिला मुख्यालय में यथाशीघ्र भेजवाने का काम करें।

मौके पर सरपंच संघ के प्रदेश महासचिव सुनील कुमार तिवारी, जिलाध्यक्ष प्रभुनाथ सिंह, जिलासचिव उमर अंसारी, कार्यकारिणी अध्यक्ष अजय कुमार सिंह, प्रखंड अध्यक्ष भरत सिंह, सुरेंद्र पांडे, संतोष कुमार राय, सीकू सिंह, रामनाथ राय, सुशील सिंह, जनार्दन कुमार, रौशन कुमार, कपीन्द्र राय, विनोद प्रसाद, भरत सिंह, विजय कुमार गुप्ता, हरेश्वर सिंह, रामबाबू सिंह, सुबोध तिवारी, जय प्रकाश यादव, रबीन्द्र कुमार सिंह, धीरज सिंह, हरेराम तिवारी, भिसम राय, बिटू कुमार, रमापति राय, चंद्रकिशोर सिंह, अरबिंद सिंह, अनिल कुमार, हरेन्द्र राय, बिदावती देवी भरत सिंह, विभांशु कुमार आदि मौजूद थे।