बिहार डेक्स :- वैशाली जिले के लालगंज क्षेत्र में 25 लोगों से भरी एक नाव गंडक नदी में डूबनें की सूचना प्राप्त हो रही है। बताया जाता है कि इस हादसे में एक ही परिवार के 2 लोगों की मौत हो गई हैं।
वही नाव पर सवार अन्य लोग तैरकर बाहर निकल गए मिली जानकारी के अनुसार नाव पर 25 लोग सवार होकर दाह संस्कार में शामिल होने के लिए जा रहे थे तब तक अचानक नाव नदी में डूब गई घटना के बाद इलाके में अफरा तफरी का माहौल हो गया
घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी घटना वैशाली जिले के लालगंज प्रखंड के जफराबाद की बताई जाती है
घटना में दो लोगों की मौत
बताया जा रहा है कि जफराबाद गांव के ही रंजीत साह की सड़क दुर्घटना में जमशेदपुर में मौत हो गई थी जिसका शव गांव पहुंचने के बाद अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया था अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए सभी लोग नाव पर सवार होकर जा रहे थे इसी दौरान स्विस गेट से पश्चिम नाव पलट गई इस घटना में सभी लोग डूब गए।
हालांकि नाव पर सवार अधिकतर लोग तैरकर बाहर निकल गए लेकिन दो युवकों की डूबने से मौत हो गई डूबने वाले युवकों की पहचान अमृतपुर गांव निवासी अनिल साह और भगवानपुर थाना क्षेत्र के रोहुआ गांव निवासी राजेश बताया जाता है।
जानकारी के अनुसार, घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया नाव डूबने की खबर सूनते ही बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ घटनास्थल पर इकट्ठी हो गई। काफी मशक्कत के बाद दोनों का शव नहर से बाहर निकाला गया बताया जा रहा है कि जिन लोगों की डूबने से मौत हुई है वे भी उसी परिवार के थे जिसका अंतिम संस्कार करने के लिए जा रहे थे।
एक ही परिवार में एक के बाद एक तीन लोगों की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है।
मौके पर पहुंची लालगंज थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया है