◆ जांच के बाद चिकित्सक द्वारा उचित परामर्श के साथ दी गई निःशुल्क दवाएं
तरैया, सारण।
प्रखंड के गवन्द्री गांव स्थित डॉ मनोज पंडित के आवास पर रविवार को प्राथमिक चिकित्सक सहयोग समिति के तत्वधान में शांति क्लिनिक के संस्थापक डॉ राकेश कुमार झा द्वारा नि:शुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के सैकड़ो मरीजों का डायबिटीज व ब्लड प्रेशर तथा अन्य बीमारियों की जांच कर उन्हें उचित परामर्श के साथ-साथ नि:शुल्क दवा का वितरण किया गया।
इस दौरान ब्रिम्स हॉस्पिटल तरैया द्वारा ईसीजी एवं ब्लड जांच की नि:शुल्क व्यवस्था की गई थी। जांच शिविर के संबंध में जानकारी देते हुए शांति क्लिनिक के संस्थापक डॉ राकेश कुमार झा ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों को ससमय उचित परामर्श व दवा नहीं मिलने के कारण छोटी-छोटी बीमारी भी गंभीर रूप ले लेती है और अंत में कुछ अनहोनी भी हो जाती है।
इन सभी घटनाओं की रोकथाम के लिए ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से कई क्षेत्रों में नि:शुल्क जांच एवं परामर्श शिविर लगाकर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है। मौके पर डॉ मनोज कुमार पंडित, डॉ रामप्रवेश राय, डॉ ओम प्रकाश पंडित, डॉ अजय कुमार, डॉ मुकेश कुमार, डॉ ध्रुव कुमार सिंह, डॉ दिलीप राम, राहुल कुमार समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी व मरीज उपस्थित थे।