बड़ी खबर छपरा से आ रही है आपको बता दें कि छपरा में बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया है आपको बता दें कि अमेजॉन कार्यालय से दिनदहाड़े अपराधियों ने 12 लाख रुपए लूट की घटना को अंजाम दिया है तथा अपराधियों की गोली से एक कर्मचारी गंभीर रूप से घायल भी हुआ है।
छपरा अमेजन कार्यालय से लूटपाट: यह मामला छपरा के अमेजन कार्यालय का है. जहां पर दो बाइक सवार अपराधी आये और बिना हेलमेट उतारे ही ऑफिस में घुस गये/
बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े अमेजन कार्यालय में घुसकर उसके कर्मचारी को गोली मार दी और 12 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए. अपराधियों की गोली से टीम लीडर रूपेश कुमार गंभीर रूप से जख्मी हुआ है, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है. इस दौरान सदर अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ. राजीव कुमार अमन ने बताया कि युवक के घुटने में गोली लगी है. गंभीर रूप से जख्मी अमेजन का कर्मचारी सिवान जिले का रहने है.
छपरा में अमेजन कैशियर के पैर में गोली मारी: सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार अपराधियों को यह मालूम था कि यहां कार्यालय में काफी कैश मौजूद है. जिसे लूटने की फिराक में दोनों बाइक सवार पहुंचे थे. इसीलिए कैशियर के पैर पर गोली मारकर वहां आसपास के लोगों में दहशत फैलाया और इस घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गये. इस घटना के बाद से ऑफिस के सारे कर्मियों में काफी दहशत है.
वहीं इस घटना के बाद सदर डीएसपी मुनेश्वर प्रसाद सिंह, मुफस्सिल इंस्पेक्टर गजेंद्र प्रसाद, अपर थानाध्यक्ष विकास कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी. हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.
- कोंध,भोरहाँ एवं महम्मदपुर के निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित
- सक्षमता परीक्षा उतीर्ण शिक्षको को औपबंधिक नियुक्ति पत्र किया गया वितरित
- जेडीयू के पूर्व विधायक रामबालक सिंह शादी को लेकर एक बार फिर से चर्चा में हैं।
- दो बच्चों की मां मायके से हुई फरार
- नाबालिग किशोरी की अपहरण मामले में एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार