सारण :- जिले के इसुआपुर प्रखंड के परसा बाजार के प्रांगण में दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर राष्ट्रीय कला मंच के सदस्यों द्वारा रामलीला नाट्य का आयोजन धूम धाम से किया गया।
राष्ट्रीय कला मंच का विधिवत उद्घाटन राजद जिला महासचीव सह मुखिया अजय राय ने फीता काट कर किया।
उद्धाटन के पूर्व समाज सेवी कामेश्वर राय ने मुखीया अजय राय को अंगवस्त्र दे कर सम्मानित किया
श्री राय ने अपने संबोधन में कहा कि रामायण, गीता, कुरान, वायबल ये सभी ग्रंथ हमे अच्छे बुरे की पहचान ,रिश्तों का महत्त्व, पाप पुण्य में फर्क और जीवन जीने की शैली की पहचान कराते है। और इन सभी धार्मिक ग्रंथों का स्मरण और सही समझ मात्र से एक सुन्दर सृष्टि की स्थापना संभव है।
मौके पर केरवा मुखिया प्रतिनिधि दीनदयाल राय, कामेश्वर राय, गजेंद्र राय, अखलेश कुमार, दीपक कुमार, संतोष सिंह ,मिश्री राय सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।