सारण :- जिले के मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में सोमवार को विश्व गर्भ निरोधक दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन के दौरान पहुंचे लाभार्थियों को गर्भनिरोधक साधनों के बारे में जागरूक किया गया।
मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में गर्भ निरोधक साधनों के जागरूकता के लिए जिला स्वास्थ्य समिति और एफआरएचएस के तरफ से कैम्प का विधिवत फीता काट कर डॉ डीएनपी सिन्हा, डॉ अनंत नारायण कश्यप ने किया।
मौके पर जितेन्द्र महाराज, नर्स ब्यूटी कुमारी,लैब टेक्नीशियन मनीष कुमार, एएनएम निशा रानी मौजूद रहीं। डॉ डीएनपी सिन्हा ने बताया कि कि गर्भ निरोधक दिवस को मनाने की शुरुआत 26 सितंबर 2007 में की गई थी तब से हर साल इस दिवस को मनाया जाता है।
इसका उद्देश्य लाभार्थियों को स्वास्थ्य के साथ-साथ परिवार कल्याण के प्रति जागरूक किया जाता है ताकि परिवार नियोजन के साधनों का समय पर उपयोग करते हुए जनसंख्या स्थिरीकरण में सहयोग हो सके व अपने स्वास्थ्य के प्रति भी सजग रह सके।
मौके पर डॉ अनंत नारायण कश्यप ने बताया कि बेहतर और खुशहाल परिवार के लिए बच्चे कम से कम होने चाहिए जिससे बच्चों को बेहतर शिक्षा, अच्छा पौष्टिक भोजन और सभी का बेहतर स्वास्थ्य रहेगा इसके लिए पुरुष और महिला नसबंदी जरूरी है।