माँ दुर्गा की उपासना का महापर्व शारदीय नवरात्रि सोमवार से शुरू हुआ
सारण :- जिले के मशरक नगर पंचायत क्षेत्र और प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में एक दिन पहले ही तैयारियां पूरी कर ली गई थीं। नगर पंचायत से लेकर गांवों में प्रमुख देवी मंदिरों को सजाया गया है।वही परिसर में चुनरी, नारियल, पूजन सामग्री आदि की दुकानें सजकर तैयार हैं।
पंडालों, घरों और मंदिरों में शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन आचार्यों ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश स्थापना कर जगत जननी आदि शक्ति दुर्गा के प्रथम स्वरूप मां शैलपुत्री की पूजा-अर्चना कर भक्तों और आचार्यों ने सप्तशती का पाठ आरंभ किया।
नवरात्र के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं ने स्नान आदि कर नौ दिवसीय व्रत आरंभ करते हुए फूलमाला, नारियल,चुनरी आदि अर्पित कर सुख शाति व समृद्धि की कामना की। इस वर्ष नवरात्रि पूरे नौ दिन की होगी।
चार अक्तूबर को दशहरा का पर्व मनाया जाएगा, लेकिन घरों और पंडालों में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन पांच अक्तूबर को होगा। इसी दिन नौ दिनों तक उपवास रखने वाले श्रद्धालु व्रत का पारण भी करेंगे।