सारण :- जिले के मढ़ौरा बाल विकास परियोजना की सेविकाओं ने अनुमंडल पदाधिकारी को एक आवेदन देकर सीडीपीओ द्वारा पोषाहार राशि की वॉउचर जमा नही करने को लेकर शिकायत की है।
सेविकाओं ने अपने आवेदन में कहां है कि केंद्र संचालन हेतु विभाग द्वारा उन्हें बैंक के माध्यम से प्रत्येक माह पोषाहार हेतु राशि खाते में मिलती है। उस राशि का 20% लिए बिना सीडीपीओ वॉउचर स्वीकृत नही करती है।
अगली पोषाहार भेजे हुए 15 दिन हो गया, और सीडीपीओ द्वारा अगली पोषाहार पर रोक लगा दिया गया है। जिससे अगले माह केंद्र संचालन बाधित होगी।
इस मामले में एसडीओ योगेंद्र कुमार ने बताया कि सीडीपीओ छुट्टी पर है आने के बाद सभी बातों से अवगत होकर मामलों का निपटारा किया जायेगा